खाद्य सुरक्षा योजना:खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त

Image
खाद्य सुरक्षा योजना: अपात्र लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त प्रस्तावना: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत, जो कि भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गई है, उसका प्राथमिक उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है। इसी प्रकार, उन लोगों के राशन कार्डों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है जो योजना के तहत अपात्र माने जा रहे हैं। सत्यापन प्रक्रिया: अपात्रता के आधार पर तैयार की गई सूचियों का सर्वे किया जाएगा, और उनकी सत्यापन प्रक्रिया कोर कमेटी के द्वारा संचालित की जाएगी। अपात्र परिवारों के राशन कार्डों का निष्कासन: सरकारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सूचियों में सम्मिलित अपात्र परिवारों के राशन कार्डों और अन्य डुप्लीकेट राशनकार्डों को प्रशासन द्वारा निष्कासित किया जाएगा। योजना से गेहूं प्राप्ति: कुछ परिवार योजना के तहत राशन का गेहूं भी प्राप्त कर रहे हैं, जो कि निराधारित है। इसे रोकने के लिए, उप जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में सूचियों का सर्वे और सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। समस्याएं और निराधारितता: सूचियों में कई चयन...

अपने गुम हुए स्मार्टफोन का पता 2 मिनट में कैसे लगायें ?

अपने गुम हुए स्मार्टफोन का पता 2 मिनट में कैसे लगायें ? 

Find Mobile

आज के जमाने में स्मार्टफोन हर एक की जरुरत भी है और शौक भी ऐसे में अगर स्मार्टफोन कही पर खो जाये तो बन्दा बडी मुश्किल में आ जाता है और उसे लगता है कि उसका सारे संसार से सम्पर्क टुट गया है, और ऐसा वो बिल्कुल सही सोचता है क्योंकि बिना फोन के आदमी आज की दुनिया में रहने की कल्पना भी नही करता। 
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो जाता है, या स्मार्टफोन कहीं पर रखकर भूल गयें हो अथवा नही मिल रहा हो तो आप बिल्कुल भी चिंता मत किजियें। 
हम आपके लिये लायें हैं एक ऐसा तरीका जिससे कि आप बिल्कुल भी समय नही गवातें हुये अपना स्मार्टफोन वापस पता कर सकते हैं।
अगर आपका स्मार्टफोन कहीं पर गुम हो गया है या कहीं पर रखकर भूल गये है तो आप जल्दी से किसी कम्प्युटर या लेपटोप पर जाकर गुगल सर्च इंजिन पर जाकर find my device लिखकर इंटर दबायें।
आपके सामने निम्न प्रकार का पेज ओपन हो जायेगा।



अब यह आपके अकाउंट को लोगिन करने का ऑप्शन मांगेगा तब आपको आपके ऑफिशियली जीमेल अकांउट से लॉगिन करना है। 
आपका जो स्मार्टफोन गुम हुआ है वह इस अकांउट से कनेक्ट होना जरुरी है तभी यह ऑप्शन काम करेगा।
अब Android Device Manager - Google  पर क्लिक करें। आपके सामने यह पेज ओपन होगा।


इस पेज पर आपका डिवाईस ओपन हो जायेगा अब आपको जिस डिवाईस को ढुंढना है उसे सलेक्ट करके क्लिक करलें अब यह स्मार्टफोन की ब्नततनदज लोकेशन बता देगा जहां पर अभी मोबाईल रखा हुआ है ।


 इसके नीचे तीन प्रकार के ऑप्शन आयेंगे 
1 रिंग
2 लॉक
3 डिलिट

अगर आपकों आपके फोन पर रिंग करवानी है तो आपको रिंग बटन पर क्लिक करें। आपके फोन पर लगातार रिंग जायेगी जब तक कि आप पावर वाला बटन नही दबाते ।


दुसरे ऑप्शन में अगर आपको आपके मोबाईल को लॉक करना हो तो आप इस बटन पर क्लिक करें और पासवर्ड डाल दे जब तक आप यह वाला पासवर्ड नही डाल देते तब तक आपका मोबाईल लॉक ही रहेगा।


तीसरे वाले ऑप्शन में अगर आपको अपने मोबाईल का सारा डाटा डिलिट करना हो तो आप इस बटन पर क्लिक करें अगर एक बार आपका डाटा डिलिट हो गया तो फिर वापस आप इसे रिकवर नही कर सकते हो इसलिये इस ऑप्शन का ध्यान से इस्तेमाल करें। 


एक बात का विषेष ध्यान रखें आपका मोबाईल नेट से कनेक्ट होना चाहियें और लोकेशन ऑन रहनी चाहिये। तभी यह ट्रिक काम करेगी। 



Comments

Popular posts from this blog

Photoshop CS6 Lite

खाद्य सुरक्षा योजना:खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त

Hindi Toolkit Free Download हिन्दी टाईपिंग