खाद्य सुरक्षा योजना:खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त

Image
खाद्य सुरक्षा योजना: अपात्र लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त प्रस्तावना: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत, जो कि भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गई है, उसका प्राथमिक उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है। इसी प्रकार, उन लोगों के राशन कार्डों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है जो योजना के तहत अपात्र माने जा रहे हैं। सत्यापन प्रक्रिया: अपात्रता के आधार पर तैयार की गई सूचियों का सर्वे किया जाएगा, और उनकी सत्यापन प्रक्रिया कोर कमेटी के द्वारा संचालित की जाएगी। अपात्र परिवारों के राशन कार्डों का निष्कासन: सरकारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सूचियों में सम्मिलित अपात्र परिवारों के राशन कार्डों और अन्य डुप्लीकेट राशनकार्डों को प्रशासन द्वारा निष्कासित किया जाएगा। योजना से गेहूं प्राप्ति: कुछ परिवार योजना के तहत राशन का गेहूं भी प्राप्त कर रहे हैं, जो कि निराधारित है। इसे रोकने के लिए, उप जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में सूचियों का सर्वे और सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। समस्याएं और निराधारितता: सूचियों में कई चयन...

जन आधार कार्ड की हो रही हे KYC केवाईसी अगर अपने अभी तक भी नहीं कराई हो तो जल्द ही कराये अन्यथा आपका हो सकता हे नुकसान।

 


राजस्थान सरकार ने इसी माह में एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें कि सभी को अपने जनआधार कार्ड की केवाईसी करानी अनिवार्य है, अन्यथा जिनको भी जनआधार कार्ड से लाभ मिल रहा है वह सारी योजनाऐं और लाभ बन्द हो जायेगा। इसलिये आप सभी को जनआधार की केवाईसी करानी अनिवार्य ही है। 

इस केवाईसी कराने के बाद में होगा क्या 

केवाईसी कराने के बाद मे आपकी सारी डिटेल आधार कार्ड से सिंक हो जायेगी, जैसे कि अगर आधार कार्ड मंे अलग नाम और जन्मतिथी है तो वही डिटेल परमानेन्ट जनआधार कार्ड में भी लिंक हो जायेगी, और फिर बाद मे उसमें कोई बदलाव नही हो पायेगा। इससे सबसे बडा फायदा यह मिलेगा कि जितने भी जनआधार कार्ड फर्जी बने हुये है या किसी व्याक्ति का नाम दो तीन जनाधार कार्ड में जुडा हुआ है तो उनका नाम अब केवल एक ही जनाधार कार्ड में रह जायेगा जिसमें कि उसने केवाईसी करवा ली है, और सभी जनाधार कार्ड में से उसका नाम हट जायेगा। 
अगर कोई केवाईसी नही करायेगा तो क्या होगा।

अगर आपने यह केवाईसी नही करायी तो आपको मिल रही राज्य सरकार की सारी योजनाओं जैसे कि खाद्य सुरक्षा व फुडपेकेट योजना, चिरंजीवी योजना, उन सभी का लाभ मिलना बन्द हो जायेगा। इसलिये इस केवाईसी को करवाना हर राजस्थान के निवासी को जरुरी है।

कहां पर करवा सकते है।

इस केवाईसी को आप केवल किसी नजदीकी इमित्र पर ही जाकर करवा सकते है, और किसी भी प्रकार से केवाईसी नही हो पायेगी केवाइसी करवाने के लिये आपको अपने पुरे परिवार के साथ में नजदीकी इमित्र पर जाकर केवाईसी करवानी होगी अगर आपके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर जुडे हे तो फिर आपको पुरे परिवार के सदस्यों को इमित्र पर ले जाने की कोई जरुरत नही है, आपको केवल उन्ही सदस्यों को इमित्र पर ले जाना होगा जिनके मोबाईल नम्बर आधार कार्ड में नही जुडे हुये है। केवाइसी दो प्रकार से हो सकती है या तो ओटीपी से या फिंगर से। अगर आपका आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर जुडा हुआ है तो आपकी केवाईसी मोबाइल के ओटीपी से हो जायेगी, अन्यथा आपको इमित्र पर जाकर अंगुठा लगाना पडेगा। तब जाकर आपकी केवाईसी हो पायेगी। 
अगर आपका आधार कार्ड में गलत डाटा आ रहा है तो पहले आधार कार्ड को सही करवा लेवे उसके बाद ही आप केवाईसी करवायें क्योंकि एक बार केवाइसी होने के बाद में फिर वही गलत डाटा जनआधार कार्ड में भी अपडेट हो जायेगा। इसलिये केवाईसी करवाने से पहले सारी जानकारी को ठीक प्रकार से चेक कर लेवे।

और अगर फिर भी आपको किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत पड रही है या कोई चीज समझ में नही आ रही है तो आप हमें नीचे कमेट करके पुछ सकते है हम आपकी हरसंभव मदद करेंगे, वो भी बिलकुल फ्री में। 


Comments

Popular posts from this blog

Photoshop CS6 Lite

खाद्य सुरक्षा योजना:खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त

Hindi Toolkit Free Download हिन्दी टाईपिंग