खाद्य सुरक्षा योजना:खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त

Image
खाद्य सुरक्षा योजना: अपात्र लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त प्रस्तावना: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत, जो कि भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गई है, उसका प्राथमिक उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है। इसी प्रकार, उन लोगों के राशन कार्डों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है जो योजना के तहत अपात्र माने जा रहे हैं। सत्यापन प्रक्रिया: अपात्रता के आधार पर तैयार की गई सूचियों का सर्वे किया जाएगा, और उनकी सत्यापन प्रक्रिया कोर कमेटी के द्वारा संचालित की जाएगी। अपात्र परिवारों के राशन कार्डों का निष्कासन: सरकारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सूचियों में सम्मिलित अपात्र परिवारों के राशन कार्डों और अन्य डुप्लीकेट राशनकार्डों को प्रशासन द्वारा निष्कासित किया जाएगा। योजना से गेहूं प्राप्ति: कुछ परिवार योजना के तहत राशन का गेहूं भी प्राप्त कर रहे हैं, जो कि निराधारित है। इसे रोकने के लिए, उप जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में सूचियों का सर्वे और सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। समस्याएं और निराधारितता: सूचियों में कई चयन

RajSSP पेंशनर का विवरण जन-आधार पोर्टल से प्राप्त जन-आधार सदस्य विवरण से मेल नहीं खाता (जैसे जन-आधार संख्या, आधार, लिंग और जन्म दिनांक) !!! Solution मिल गया उपाय

 


अगर आपका भी सत्यापन नही हो रहा हे, या आपके साथ मे भी यही मेसेज आ रहा हे तो यह जानकारी आपके लिए ही हे।  

अभी जितने भी पेंशन धारी हे या जिनको भी समाज कल्याण विभाग से पेंशन मिलती हे जेसे की वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन उन सभी को साल भर मे एक बार जीवित होने का सत्यापन करवाना जरूरी होता हे जिससे की सरकार को पता चल सके की जो भी पेंशन ले रहा हे वो अभी जिंदा हे जिससे की उसकी पेंशन समय पर आती रहेगी साल भर तक,  मगर अभी जो भी पेंशन धारी अपना सत्यापन करवाने जा रहे हे उनमे से अधिकतर के ये समस्या आ रही हे की

 ''RAJSSP पेंशनर का विवरण जन-आधार पोर्टल से प्राप्त जन-आधार सदस्य विवरण से मेल नहीं खाता (जैसे जन-आधार संख्या, आधार, लिंग और जन्म दिनांक) !!!'' 


अब सभी इमित्र वाले भी परेशान हे की यह क्या बला हे, ओर इमित्र वाले ओर पेंशन धारी सभी इधर उधर फोन लगा रहे हे की ये सत्यापन क्यों नही हो रहा हे भाई, ओर अगर सत्यापन नही हो पाया तो पेंशन भी बंद होने का खतरा हे, इससे लोगो मे चिंता हो रही हे। 

मगर हम आपको बताते हे की आखिर ये समस्या क्यों आ रही हे।

इसका कारण हे की पेंशन धारी के जनाधार कार्ड/आधार कार्ड मे अलग जानकारी हे ओर पेंशन के कागज PPO मे अलग जानकारी हे मतलब की या तो नाम मे अंतर हे या जन्मतिथि मे अंतर आ रहा हे, इस वजह से ही सत्यापन मे इस प्रकार का मेसेज आ रहा हे। 

अब इसका क्या सोल्यूशंस हे ?


इसका सीधा सा उपाय यही हे की अब आपको अपने PPO पेंशन कागज मे जो भी अंतर आ रहा हे वो सही करना पड़ेगा क्योंकि जनाधार कार्ड मे या आधार कार्ड मे तो सही नही हो पाएगा ओर अगर सही भी कराये तो बहुत समय लगेगा इस वजह से सभी पेंशन धारीयो को अपने PPO कागज मे ही चेंज करवाना पड़ेगा क्योंकि यह बहुत ही आसानी से हो जाएगा, इसके लिए केवल पेंशन धारी को अपने अपने हैड ऑफिस या मुख्यालय पर जाना पड़ेगा ओर वहा पर एक एप्लिकेशन देनी होगी की मेरे PPO मे ये नाम या जन्मतिथि गलत हे इसलिए इस नाम या जन्मतिथि को आधार कार्ड के हिसाब से सही कर दो। 

इसके लिए कहा जाना पड़ेगा ?

सभी पेंशन धारी जो भी ग्रामीण क्षेत्र के हे उनको तो अपनी पंचायत समिति मे मोजूद पेंशन विभाग मे जाकर प्रार्थना पत्र देना होगा, ओर जो पेंशन धारी शहरी क्षेत्र मे रहते हे उनको उनके उपखंड कार्यालय या एसडीएम ऑफिस पर जाना पड़ेगा जहा पर की समाज कल्याण का ऑफिस मोजूद हे वहा पर जाकर उनको भी प्रार्थना पत्र देना पड़ेगा ओर उसके बाद मे लगभग 10 से 15 दिनों मे PPO कागज मे सारी डीटेल सही हो जाएगी। ओर जब डीटेल सही हो जाएगी तब जाकर पेंशन धारी का सत्यापन हो जाएगा। मगर सभी पेंशन धारी जल्द से जल्द इसको ठीक करवा ले क्योंकि सही कराने मे कम से कम 15-20 दिन का समय लगेगा ओर वार्षिक सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 ही हे। अगर किसी ने 31 दिसंबर तक सत्यापन नही करवाया तो उसकी पेंशन बंद हो जाएगी। 

एप्लिकेशन या प्रार्थना पत्र केसे लिखे।

अगर किसी को भी ये PPO कागज सही कराने का प्रार्थना पत्र लिखना नही आ रहा हे तो वो नीचे कमेंट बॉक्स मे अपना नाम ओर अपनी ईमेल डालकर कमेंट करे की हमे प्रार्थना पत्र का फ़ारमैट भेज दो हम उनके ईमेल पर ये PPO सही कराने की एप्लिकेशन भेज देंगे। 

ओर भी अगर कोई परेशानी आए तो नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर लिंखे, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। वो भी बिलकुल फ्री मे। 
 
यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा अपने ग्रुप मे या अपनी facebook से पोस्ट करे ताकि अगर किसी को ये पता नही हो तो उनको भी इसका सोल्यूशंस मिल जाए। 


Comments

  1. danish200512@gmail.com
    Pleqse सेंड PPO सही कराने की application formate

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खाद्य सुरक्षा योजना:खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त

राजस्थान के स्कूल और कॉलेजों में गर्मियों की छुट्टियां: संपूर्ण जानकारी